Friday, Apr 19 2024 | Time 17:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना वायरस के मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड तैयार रखिए: कृष्णा श्रीनिवास

अमरावती, 28 जनवरी (वार्ता) आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अल्ला काली कृष्णा श्रीनिवास ने अधिकारियों को अगर जरूरत पड़े तो कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिये ‘स्पेशल वार्ड’ बनाने को कहा है।
मंत्रियों ने मंगलवार को कोरोना वायरस से संबंधित बैठक की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित राज्य में कोई मामला दर्ज नहीं है और इसके बारे में किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
मंत्रालय ने हालांकि अधिकारियों को सभी मेडिकल अस्पतालों और जिले के सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज करने के लिए पांच बेड और वेंटिलेटर तैयार रखने को कहा है।
उन्होंने अपने अधिकारियों को कोरोना वायरस की निगरानी करने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने को कहा है।
श्री श्रीनिवास ने स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट करते हुए सभी एहतियात बरतने को कहा है। मेडिकल और स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक अरुणा कुमारी, आंध्र प्रदेश मेडिकल विधान परिषद के कमिश्नर रामकृष्ण, निदेशक वेंकेटेश और डी डी सावित्री मौजूद थे।
शुभम.श्रवण
वार्ता
image