Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:07 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


येदियुरप्पा के हाथ केंद्रीय नेताओं ने बांध रखे हैं: सिद्दारामैया

हुबली, 28 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेताओं ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को कैबिनेट विस्तार की खुली छूट नहीं दी है जिससे ‘प्रदेश के विकास में रुकावट’ आ रही है।
कांग्रेस नेता ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया,“येदियुरप्पा को मंत्रालय विस्तार नहीं करने की अनुमति देकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है।”
कर्नाटक के लिए बजट प्रस्तुत करने का रिकार्ड बनाने वाले कांग्रेस नेता ने कहा,“ राज्य केंद्रीय कर से अपनी बकाया राशि समेत बाकी अनुदान लेने में पिछड़ गया है।”
श्री सिद्दारामैया ने कहा,“ राज्य के सभी विकास कार्य केंद्र से फंड नहीं मिलने के कारण रुके हुए हैं।”
नागरिकता (संशोधन) कानून का विरोध करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,“ यह कानून धर्म के आधार पर लाया गया है जो कि असंवैधानिक है।”
श्री सिद्दारामैया ने देशभर में चल रहे सीएए प्रदर्शन को पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा फंड किये जाने के आरोप में कहा है, “केंद्र को इस तरह झूठे आरोप लगाने से पहले मामले की जांच कर लेनी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “ अगर पीएफआई वाला आरोप सही है तो सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”
प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष की घोषणा में हो रही देरी को लेकर उन्होंने कहा,“ हमने इस मुद्दे पर पार्टी के आलाकमान को सूचित कर दिया है और इस मसले पर अंतिम निर्णय जल्द ही आएगा।”
शुभम.श्रवण
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image