Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


संघ, शाह के एजेंट हैं मोहम्मद आरिफ : चेन्निथला

तिरुवंतनमपुरम, 29 जनवरी (वार्ता) केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने बुधवार को राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंट के तौर पर काम रहे हैं।
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री चेन्निथला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार मुख्यमंत्री पिनरई विजयन पर राज्यपाल के साथ समझौता करने का दवाब डाल रही है।
उन्होंने कहा,“ मुख्यमंत्री ने स्वयं सर्वसम्मति से विधानसभा में नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया तो अब वह कैसे राज्यपाल का समर्थन कर सकते हैं।”
उन्होंने श्री खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री के बीच में मध्यस्थता करने का काम कर रहे है और राज्यपाल के खिलाफ उनकी चुप्पी संदेह पैदा करती है। इससे पहले विधानसभा में विपक्षी पार्टी कांग्रेस और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के सदस्यों ने सुबह श्री खान का रास्ता रोक उन्हें अभिभाषण देने से रोकने का प्रयास भी किया था।
जतिन.श्रवण
वार्ता
image