Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में भागीदार बनेंः भगत

देहरादून 21 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को जनता कर्फ्यू के आह्वान के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से दूरभाष पर बातचीत कर आवश्यक चर्चा की।
श्री भगत वर्तमान में कुमाऊं के प्रवास के दौरान शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से प्रधानमंत्री के आह्वान को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हम सब वैश्विक संकट की इस घड़ी में श्री मोदी द्वारा सुझाए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के लिए कटिबद्ध हैं। हमें इस बात का पूर्ण विश्वास है कि मानवता की सेवा के लिए हम इस लड़ाई को जीत कर रहेंगे।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से अपील की है कि सभी लोग श्री मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ इस वैश्विक लड़ाई में एकजुट हों और इसमें अपना सहयोग दें। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी लोग संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर प्रधानमंत्री की अपील को पूरा करने के लिए कटिबद्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आत्म सुरक्षा और कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिए रविवार 22 मार्च को सुबह सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू का एक बहुत ही अच्छा सुझाव दिया है, ताकि हम कोरोना संक्रमण से बचाव में अपना योगदान करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू के लिए 14 घंटे का समय निर्धारित करने के पीछे विशेषज्ञों की सलाह महत्वपूर्ण है।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस का जीवनकाल 12 घंटे है। जनता कर्फ्यू 14 घंटे के लिए होगा। इसलिए सार्वजनिक स्थानों जहां कोरोना फैल सकता है, वहां कोई नहीं होगा और वायरस का चक्र टूटेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए दो प्रमुख बातों संकल्प और संयम पर बल दिया है। हमें स्वयं भी संक्रमित होने से बचना है और दूसरों को भी इससे बचाना है।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 11:38 PM

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image