Friday, Mar 29 2024 | Time 06:52 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोविड-19 : द्रमुक ने विस सत्र का किया बहिष्कार

चेन्नई, 23 मार्च (वार्ता) तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी द्रमुक ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर विधानसभा सत्र के बहिष्कार की सोमवार को घोषणा की।
विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल को लिखे पत्र में द्रमुक अध्यक्ष एवं विपक्ष के नेता एम के स्टालिन ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों ने सूचित किया है कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में रहें, जहां लोग कोरोना वायरस को लेकर डर से घिरे हैं , इसलिए वे आज से विधानसभा सत्र में शामिल नहीं होंगे।
उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर के ट्वीट का भी हवाला दिया, जिसमें कहा गया कि प्रदेश में अब तक नौ लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।
मौजूदा विधानसभा सत्र पूर्व निर्धारित नौ अप्रैल के बजाय 31 मार्च को समाप्त किये जाने का कार्यक्रम है।
टंडन.श्रवण
वार्ता
image