Friday, Mar 29 2024 | Time 16:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना वायरस के कारण प्रमुख विमानन कंपनी एचएएल 31 मार्च तक बंद

बेंगलुरु, 24 मार्च (वार्ता) देश की प्रमुख विमान निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) देशभर स्थित अपनी विनिर्माण इकाइयों और कार्यालयों को मंगलवार से 31 मार्च तक बंद कर दिया है।
कंपनी ने यह फैसला कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कर्नाटक सरकार उठाये गये एहतियाती कदम और निर्देश को देखने हुए लिया है। एचएएल की टाउनशिप में हालांकि जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।
एचएएल ने एक बयान जारी कर कहा है कि कंपनी की देशभर में स्थित विनिर्माण इकाई और दफ्तर 24 से 31 मार्च तक बंद रहेंगे। जरूरी सेवा जैसे मरम्मत, जल आपूर्ति, ऊर्जा और सुरक्षा से जुड़े लोग हालांकि इस दौरान एचएएल के टाउनशिप में ड्यूटी करते रहेंगे।
एचएएल प्रवक्ता गोपाल सुतार ने कहा कि जरूरी सेवाओं से जुड़े सिर्फ कुछ ही लोग काम करेंगे। शटडाउन से किसी बड़ी परियोजना के प्रभावित होने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,“ ऐसी संभावना नहीं है। यह सिर्फ एक सप्ताह के लिए किया गया है और इस समय इसके प्रभाव पर ध्यान नहीं दिया जा सकता है। इसको अतिरिक्त काम करके पूरा किया जा सकता है।”
संतोष.श्रवण
जारी वार्ता
More News
माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

माकपा ने की बिप्लब के निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत

29 Mar 2024 | 3:29 PM

अगरतला 29 मार्च (वार्ता) त्रिपुरा में विपक्षी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को पश्चिम त्रिपुरा संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. विशाल कुमार के खिलाफ चुनाव आयोग (ईसीआई) का रुख किया और उन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव का नामांकन पत्र स्वीकार करते समय चुनाव नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया।

see more..
किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

29 Mar 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने विश्वास जताया है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ साझीदारी में 370 और 400 सीटें हासिल करेगी।

see more..
image