Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:08 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना के बावजूद समाज सेवा में लगे सफाई कर्मचारी सम्मानित

देहरादून 25 मार्च(वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून स्थित विधानसभा परिसर में बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कोरोना महामारी के दौरान भी स्वच्छता एवं सफ़ाई बनाए रखने तथा समाज को अपनी सेवायें सुचारु रूप से देने वाले सफाई कर्मचारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश में लॉकडाउन होने के पश्चात भी कुछ सेवाएं ऐसी हैं, जो लगातार इस महामारी का डटकर मुक़ाबला करने में अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। डॉक्टर, पुलिस, मीडिया, सफ़ाईकर्मी आज भी काम कर रहे है। डॉक्टर जिंदगियां बचाने में जुटे हैं, पुलिस लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करवा रही है, तो मीडिया कोरोना से जुड़ी देश-दुनिया की तमाम हलचलें हम तक पहुंचा रहा है, जबकि सफाईकर्मी सैनिटाइज करने के साथ साथ स्वच्छता को बनाए रखने में पूरे देश में राष्ट्र रक्षक के रूप में कार्य कर रही है। उन्होंने सभी राष्ट्र रक्षकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक देशराज कर्णवाल, विधायक राम सिंह कौड़ी, विधानसभा सचिव जगदीश चंद् सहित सम्मानित होने वाले सफाई कर्मचारी सुखवीर, नरेश, सुनील, अनुज, शुभम, रजत, अश्विनी, सुदेश उपस्थित थे।
सं जितेन्द्र
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image