Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


विजयन ने की सामुदायिक स्वयंसेवी बल के गठन की घोषणा

तिरुवनंतपुरम 26 मार्च ( वार्ता) केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजय ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ने के लिए गुरुवार को सामुदायिक स्वयंसेवी बल बनाने की घोषणा की, जिसमें 2,36,000 सशक्त स्वयं सेवक रखे जाएंगे।
श्री विजय ने संवाददाताओं से कहा, “सामुदायिक स्वयंसेवी बल कोविड-19 को फैलने से रोकने में प्रशासन की मदद करेगा। इस में 22 से 40 साल तक के युवक एसएएनएनएएपएएम. केईईएएल. जीओवी.आई वेब पोर्टल के जरिये शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाएं भी ऐसे युवकों को अल्प सूचना के आधार पर तैनात कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस बल में शामिल युवक खाद्य पदार्थों की आपूर्ति, हासिये पर गये लोगों का पता लगायेंगे और उनकी मदद करेंगे। साथ ही अस्पतालों के आसपास खड़ा रहने तथा क्षेत्रीय उत्पादों का वितरण करने करने जैसे कार्य और जिम्मेदारियां निभायेंगे।
संतोष
वार्ता
image