Thursday, Apr 18 2024 | Time 20:40 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में कोरोना वायरस संदिग्ध की मौत

कन्याकुमारी 28 मार्च (वार्ता) तमिलनाडु में कन्याकुमारी जिले के कन्याकुमारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वायरस के मरीजों के लिए अलग से बनाये गए वार्ड में भर्ती एक 66 वर्षीय बुजुर्ग की शनिवार को यहां मौत हो गयी।
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि कन्याकुमारी जिले के रजक्कामंगलम थुराई गांव निवासी एक मछुआरा हाल ही में केरल के अपने पैतृक गांव से लौटा था। खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत के बाद बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था और उसे आयु संबंधी कुछ बीमारियां भी थी।
सूत्रों ने बताया कि उसके खून के नमूनों को जांच के लिए तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है और जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। उनका विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है हालांकि उनका बेटा सऊदी अरब से 13 मार्च को वापस लौटा था और तब से 14 दिन के लिए अपने घर में ही क्वारंटीन में है।
सूत्रों ने बताया कि जांच रिपोर्ट के सामने आने से पहले ही पीड़ित की मौत हो गयी। मौत के कारण का पता जांच रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही पता लगेगा। गौरतलब है कि कन्याकुमारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्ड में 21 मार्च से भर्ती लोगों में तीन मरीजों की मौत हो चुकी है हालांकि मरने वाले कोरोना की जांच में निगेटिव पाए गए थे।
जतिन, यामिनी
वार्ता
More News
तेलंगाना में केंद्र ने विकास के लिए 10 लाख करोड़ किए आवंटित: किशन

तेलंगाना में केंद्र ने विकास के लिए 10 लाख करोड़ किए आवंटित: किशन

18 Apr 2024 | 7:24 PM

हैदराबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में राज्य के विकास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

see more..
आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में अगले चार दिनों तक आंधी आने के आसार

आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा में अगले चार दिनों तक आंधी आने के आसार

18 Apr 2024 | 7:19 PM

अमरावती, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में शनिवार, रविवार और सोमवार (20, 21, और 22 अप्रैल) को अलग-अलग स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से बिजली और तेज हवाओं के साथ आंधी आने का अनुमान जताया गया है।

see more..
लोकतंत्र के महापर्व पर कुमाऊं की दो सीटों पर शुक्रवार को मतदान

लोकतंत्र के महापर्व पर कुमाऊं की दो सीटों पर शुक्रवार को मतदान

18 Apr 2024 | 7:17 PM

नैनीताल, 18 अप्रैल (वार्ता) लोकतंत्र के महापर्व पर उत्तराखंड के कुमाऊं परिक्षेत्र की दो सीटों के लिये कल 19 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। इन दो सीटों पर मतदान संपन्न कराने के लिये छह जिलों से कुल 4076 मतदान पार्टियां को गुरुवार को अपने गंतव्य के लिये रवाना किया गया।

see more..
image