Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में गरीबों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करायेगा इंदिरा कैंटीन

बेंगलुरु, 28 मार्च (वार्ता) कर्नाटक सरकार की ओर से राज्य में संचालित इंदिरा कैंटीन लॉकडाउन की अवधि में गरीबों और जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन के पैकेट उपलब्ध करायेगा।
सरकार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इंदिरा कैंटीन तीन पालियों में सुबह 07.30 से 10.00, 12.30 से 15.00 और शाम 19.30 से 21.00 बजे तक संचालित किया जायेगा। इन अवधि में गरीबों, मजदूरों और रेहड़ी वालों को यहां से निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।
मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि कुछ संगठनों के सहयोग से कैंटीनों के जरिए गरीबों और जरूरतमंदाें को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने सभी से इस संबंध में सहायता की अपील की।
सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लोगों से सभी एहतियात बरतने, कतार में खड़े होने तथा कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखने की अपील की।
टंडन.श्रवण
वार्ता
image