Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक ने चुनाव आयोग से ग्राम पंचायत चुनावों को टालने की मांग की

शिमोगा, 30 मार्च (वार्ता) कोरोना वायरस ‘कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर कर्नाटक ने चुनाव आयोग से मई में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव टालने की मांग की है।
कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री राज के एस ईशवरप्पा ने सोमवार को यह मांग उठायी है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि लॉकडाउन के कारण गांव और प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तैयारियों पर असर पड़ा है।
श्री ईश्वरप्पा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण स्कूलों में भोजन नहीं परोसा जा सकता है जिस कारण राज्य सरकार ने शिक्षकों को छात्रों के घर तक खाद्यान्न पहुंचाने का निर्देश देते हुए एक आदेश पारित किया था। यात्रा पर लगे प्रतिबंध के कारण शिक्षक ने कहा है कि आदेश को लागू करना मुश्किल होगा।
श्री ईश्वरप्पा ने हालांकि कहा कि लॉकडाउन के कारण विशेष रूप से सूखा प्रभावित क्षेत्रों के छात्रों भोजन से वंचित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को इस समस्या से अवगत कराया जाएगा और उनसे अनुरोध किया जाएगा कि वह छात्रों को पका हुआ भोजन और खाद्यान्न उपलब्ध कराने के वैकल्पिक तरीकों का पता लगाये।
शुभम.श्रवण
वार्ता
image