Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना से दूसरी मौत, अब तक 202 संक्रमित

तिरुवनंतपुरम 31 मार्च (वार्ता) देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित केरल में मंगलवार को तड़के एक और व्यक्ति की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी।
यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना से संक्रमित एक 64 वर्षीय व्यक्ति का आज तड़के निधन हो गया। स्थानीय पोथेनकोड निवासी सेवानिवृत्त एएसआई को कोराेना के लक्षण पाये जाने के बाद अस्पताल के अलग वार्ड में भर्ती किया गया था। वह फेफड़े और गुर्दे की बीमारी से भी पीड़ित था।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उसकी पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन दूसरी जांच में उसके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। हालांकि उसमें कोरोना का संक्रमण कैसे हुआ इस बात का पता नहीं चला लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले से संक्रमित किसी मरीज के संपर्क में आने के कारण ही वह भी संक्रमित हुआ होगा।
सूत्रों के मुताबिक कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देश के मुताबिक ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना से अब तक 202 लोग संक्रमित हुए हैं जो देश भर के राज्यों में पाये गये मामलों में सर्वाधिक है।
संजय, रवि
वार्ता
image