Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


त्रिवेंद्र ने 05 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की

देहरादून 31 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से निपटने के लिये अपना 5 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने घोषणा की है।
श्री रावत की मंगलवार को अपना 05 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा के साथ ही उनकी पत्नी सुनीता रावत ने एक लाख रुपए का चेक, बेटी कृति रावत ने 50 हजार एवं श्रृजा ने दो हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये है।
इसके अतिरिक्त, द इंडियन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख का चेक दिया। महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ अमिता उप्रेती और उनके पति डॉ ललित मोहन उप्रेती ने पचास-पचास हजार रुपए का चेक, मुख्यमंत्री के ओएसडी जे.सी खुल्बे ने पाँच रुपए, वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव के.के मदान ने ग्यारह हजार रुपए एवं वरिष्ठ निजी सचिव हेमचंद्र भट्ट ने इक्यावन सौ रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं।
सं राम
वार्ता
image