Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:22 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे कर्नाटक के 300 लोग: श्रीमुलू

बेंगलुरु 01 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज मस्जिद में पिछले महीने आयोजित तब्लीगी जमात में कर्नाटक के तीन सौ लोग शामिल हुए थे, जिनमें से 40 लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटीन किया गया है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीमुलू ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इन लोगों में से 12 लोग जांच में निगेटिव पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि सरकार को सूचना मिली है कि इस आयोजन में शामिल होने वाले मलेशिया और इंडोशिया के 62 नागरिक भी शामिल थे और वह कर्नाटक आये हुए हैं। इनमें से 12 लोगों की पहचान कर ली गई है और क्वारंटीन कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी भी इनमें से 50 को क्वारंटीन करना बाकी है।
उन्होंने कहा, “गृह विभाग और स्वास्थ विभाग उन सभी लोगों की पहचान कर क्वारंटीन करेगी, जो उस समारोह में शामिल होने के लिए यहां आए थे और अभी तक अपने देश नहीं गए हैं। श्री श्रीमुलू ने कहा, “कर्नाटक के तमुकुरु जिले के सिरा निवास एक 60 वर्षीय , जिसका पिछले सप्ताह निधन हो गया था, वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया और वह भी उस जमात में शामिल हुआ था।”
उन्होंने कहा, “यह गंभीर मामला है और गृह मंत्रालय इस बारे में जांच करा रहा है। इन लोगों पर नजर रखने के लिए राज्य स्तरीय विशेष टीम गठित की जाएगी।”
उधर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव जावेद अख्तर ने बताया कि सरकार ने अभी तक 78 ऐसे लोगों की पहचान कर ली है, जो तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे और उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, “हम यह पूरी यकीन के साथ नहीं कह सकते कि इनमें सभी पिछले महीने के आयोजित हुई इस जमात में शामिल हुए थे या नहीं, लेकिन ये सभी लोग उन लोगों के सम्पर्क में आये थे, जो उस जमात में शामिल हुए थे।” उन्होंने कहा, “इनमें से कई लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने 14 दिन का क्वारंटीन पूरा कर लिया है, लेकिन हमने उनका कोविड-19 टेस्ट कराने का फैसला लिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने तब्लीगी जमात में शामिल होने वालों से स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 080-29711171 पर सम्पर्क करने की अपील भी की है।
संतोष जितेन्द्र
वार्ता
More News
भाजपा ने ईश्वरप्पा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया

भाजपा ने ईश्वरप्पा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया

22 Apr 2024 | 11:32 PM

बेंगलुरु, 22 अप्रैल (वार्ता) कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा को पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करने और शिवमोग्गा लोकसभा क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने पर छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।

see more..
शाह ओडिशा में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे

शाह ओडिशा में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे

22 Apr 2024 | 9:36 PM

भुवनेश्वर, 22 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 अप्रैल को पश्चिमी ओडिशा के सोनपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। इस दिन राज्य की चार लोकसभा सीटों और 28 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन बंद होंगे।

see more..
image