Friday, Mar 29 2024 | Time 19:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना: तेलंगाना में सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर प्रतिबंध

हैदराबाद, 08 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सार्वजनिक स्थानों और संस्थानों में चबाने जाने वाले तंबाकू या गैर-तंबाकू उत्पाद खाकर अथवा किसी भी अन्य कारण से थूकने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग ने बुधवार को यहां एक अधिसूचना में कहा कि कोरोना महामारी के प्रसार से निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में स्वच्छता का महत्व सामने आया है लिहाजा ऐसी अस्वास्थ्यकर आदतों पर प्रतिबंध लगाने की जरूरत है जो संभवतः ऐसे वायरस और अन्य संक्रमणों के प्रसार का कारण बन सकती हैं।
सार्वजनिक रूप से थूकने की आदत इस तरह के संक्रमणों के प्रसार के लिए एक गंभीर खतरा है। ऐसे मेें सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में सार्वजनिक स्थानों और संस्थानों में किसी भी चबाने योग्य तम्बाकू या गैर तंबाकू उत्पाद खाकर अथवा किसी भी अन्य कारण से थूकने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
यामिनी जितेन्द्र
वार्ता
image