Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना में 14 प्रवासी मजदूर समेत 51 नये कोरोना संक्रमित

हैदराबाद, 12 मई (वार्ता) तेलंगाना में कोरोना के 51 नये संक्रमित मामले आये हैं जिनमें देश के विभिन्न इलाकों से लौटे 14 मजदूर शामिल हैं जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1326 हो गयी है।
राज्य के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को अपने बुलेटिन में कहा कि राज्य में कोरोना से कुल 32 लोगों की मौत हो गई है। 51 नये मामलों में से 37 मामले राज्य के सबसे बुरी तरह से प्रभावित ग्रेटर हैदराबाद से आये हैं।
मुख्यमंत्री के.चन्द्रशेखर राव ने राज्य के अधिकारियों को तेलंगाना में प्रवेश करने वाले प्रवासी मजदूरों को घरेलू क्वारेंटीन और सरकारी क्वारेंटीन सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक 25 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। आमजनों से गुजारिश है कि गांव या नगर में आने वाले नये मजदूरों की पहचान कर स्थानीय प्रशासन को सूचित किया जाए। राज्य में प्रवेश करने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग के लिए 275 स्वास्थ्य टीमों में लगभग 100 स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया गया है और उन्हें सीमावर्ती जिलों में 87 चौकियों पर तैनात किया गया है।
शुभम
वार्ता
More News
अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

अरुणाचल में खांडू समेत भाजपा के पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

28 Mar 2024 | 3:21 PM

ईटानगर, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू एवं पार्टी के चार अन्य उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जाना तय है, क्योंकि उनके किसी भी प्रतिद्वंद्वी ने पांच विधानसभाओं में उनके खिलाफ नामांकन दाखिल नहीं किया था।

see more..
image