Friday, Mar 29 2024 | Time 01:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


रावत ने कोविड 19 की व्यवस्थाओं के लिये दी पन्द्रह लाख की स्वीकृति

देहरादून,14 मई (वार्ता) उत्तराखंड के आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी की व्यवस्थाओं के लिए 15 लाख रुपये के धनराशि व्यय की स्वीकृति प्रदान की है।
दून मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आशुतोष सयाना को मंत्री डाॅ. रावत ने गुरुवार को पर्यावरण बोर्ड से आवंटित धनराशि, 15 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस अवसर पर पर्यावरण के सदस्य सचिव एस.पी. सुबुधि भी मौजूद थे।
इसके पूर्व डाॅ. रावत ने दून मेडिकल काॅलेज की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निरीक्षण और बैठक की। जिसमें काॅलेज प्रबन्धन द्वारा कोविड-19 महामारी से रोक-थाम के लिए आर्थिक सहायता की मांग की थी। जिसके अन्तर्गत डाॅ. रावत ने मास्क, पीपीई किट, सेनेटाइजर, ग्लब्ज इत्यादि के क्रय हेतु अपनी सहमति प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि प्रदान की गई धनराशि कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में योद्धाओं के लिए सहायक होगी।
सं. उप्रेती
वार्ता
image