Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लालकुआं रेलवे स्टेशन का जायजा लिया

हल्द्वानी 15 मई (वार्ता) उत्तराखंड में नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा शुक्रवार अपराह्न लालकुआं रेलवे स्टेशन में प्रशासनिक तैयारियों को जायजा लेने पहुंचे। जहां गुजरात के अहमदाबाद से 1700 उत्तराखंड प्रवासियों को लेकर स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन एक दो दिन में यहां पहुंचने वाली है।
जिलाधिकारी ने पुलिस, प्रशासन, रेलवे, लोक निर्माण विभाग तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कुमाऊं मण्डल के विभिन्न जनपदों में जाने वाले यात्रियों के लिए जनपदवार अलग-अलग काउन्टर बनाये जाएं और आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही उन्हें अनिवार्य रुप से मास्क दिये जाएं। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को प्रत्येक यात्री का कोचवार डाटाबेस बनाने के भी निर्देश दिये हैं।
श्री बंसल ने यहां बताया कि अहमदाबाद से लगभग 1700 उत्तराखण्ड प्रवासियों को लेकर 24 बोगियों वाली विशेष ट्रेन एक-दो दिन में लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और तदोपरांत उन्हें भोजन पैकेट देकर राज्य परिवहन निगम की बसों से गन्तव्य स्थानों तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लालकुआं रेलवे स्टेशन में पर्याप्त निकासी द्वार बनाए जा रहे हैं जहां से अलग-अलग शिविरों में उधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले के प्रवासियों की जांच की जाएगी तथा सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराते हुए उन्हें राज्य परिवहन निगम की बसों से उनके गन्तव्य की ओर रवाना किया जाएगा।
सं. उप्रेती
वार्ता
image