Friday, Apr 19 2024 | Time 23:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


प्रवासी श्रमिकों के लिए सरकार के पास कोई ठोस रणनीति नहींः कांग्रेस

देहरादून 17 मई (वार्ता) उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने कहा कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी पूर्णबंदी के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासियों को वापस लाने तथा राज्य में फंसे बाहरी राज्यों के श्रमिकों की वापसी के लिए राज्य सरकार के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है। जिसके चलते श्रमिकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
श्री सारस्वत ने कहा कि राज्य सरकार पिछले कई दिनों से अन्य प्रदेश में फंसे प्रवासियों को वापस लाने तथा बाहरी श्रमिकों को उनके गृहनगर वापस भेजने की बात तो कर रही है परन्तु इस पर अमल के नाम पर केवल श्रमिकों को गुमराह कर रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के लोग कई बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं तथा वे बार-बार सरकार से घर वापसी के लिए आवेदन कर चुके हैं। इसी प्रकार अन्य राज्यों के श्रमिक भी राज्य सरकार से वापसी की गुहार लगा रहे हैं परन्तु कार्रवाई के नाम पर केवल इन लोगों का पंजीकरण कराया जा रहा है।
सं. उप्रेती
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image