Friday, Apr 19 2024 | Time 11:01 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


क्वारंटीन केंद्र से भागने वाले तीन संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

गुवाहाटी, 20 मई (वार्ता) असम के गुवाहाटी में एक क्वारंटीन केंद्र से कोरोना वायरस (कोविड-19) के तीन संक्रमित भाग गये हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें पकड़कर अस्पतालों में भर्ती करा दिया।
क्वारंटीन केंद्र से कोरोना वायरस के मरीजों के भागने के बाद यहां के लोगों और प्रशासन में अफरा-तफरा मच गई थी। भागने वाले रोगियों में दो नलबाड़ी जिले और एक होजाई जिले का रहने वाला है।
स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बस्वा शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुये कहा, “ कोविड-19 के तीन मरीज- नलबाड़ी के हिमादुल अहमद, शाजहल अली और होजाई के मोहम्मद सैदुल आलम- सारुसाजई के क्वारंटीन केंद्र से भाग गये थे जिससे हमारी परेशानी बढ़ गई थी।
श्री शर्मा ने कोरोना संक्रमितों को समय पर पकड़ने के लिए नलबाड़ी और होजाई पुलिस को धन्यवाद देते हुये कहा, “इस तरह के कृत्यों के लिए दंडात्मक उपाय करने होंगे।”
नलबाड़ी के दोनों मरीजों को वहां के सिविल अस्पताल में जबकि होजाई के रोगी को यहां के एमएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 157 है जिनमें से 41 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं।
प्रियंका
वार्ता
image