Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:28 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


डेंगू, कोरोना के एक ही समय में बढ़ने की आशंका : डॉ नेल्लुतला

हैदराबाद, 20 मई (वार्ता) कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ कंसल्टेंट फिजीशियन डॉ वेंकट रमन राव नेल्लुतला ने कहा कि आगामी कुछ सप्ताह में एक ही समय में ‘डेंगू’ और कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ रोगों के बढ़ने की आशंका है।
श्री नेल्लुतला ने कहा कि डेंगू बुखार एक वायरस के कारण होता है जो गंदगी भरे इलाकों से पनपने वाले मच्छरों के काटने से फैलता है।
उन्होंने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में डेंगू और कोरोना दोनों रोग के एक ही समय में बढ़ने की आशंका है और स्वास्थ्य कर्मियों के सामने यह एक बड़ी चुनौती है क्योंकि दोनों रोगों में बुखार, थकान, शरीर में दर्द जैसे लक्षण होते हैं और अगर वे सहअस्तित्व में आते तो संबंधित अंगों पर खतरा बढ़ सकता है।
अस्पताल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दुर्भाग्य से ऐसे समय में अस्पताल के बेड की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती बन सकती है।
इसलिए हमारे समाज में डेंगू बुखार के प्रसार को रोकने के लिए स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। पहले ही कोरोना जैसी आपदा से लड़ रहे हैं और ऐसे में स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित नहीं कराने से एक और आपदा से जूझना पड़ सकता है।
शुभम.श्रवण
वार्ता
image