Friday, Apr 19 2024 | Time 22:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1462

बेंगलुरु, 20 मई (वार्ता) कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 67 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1462 हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हासन जिले से सबसे अधिक 21 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि बीदर में 10, मांड्या में आठ, कलाबुर्गी में सात, उडुपी में छह, बेंगलुरु शहरी, रायचूर और तुमकुरु में चार-चार तथा यादगिरी, दक्षिण कन्नड और उत्तर कन्नड में एक-एक मामले दर्ज किये गये। सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 13 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर 556 हो गयी है।
इस बीच एक 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गयी है।
संजय.श्रवण
वार्ता
More News
बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

बंगाल में जबरदस्त मतदान, शाम पांच बजे तक 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 8:42 PM

कोलकाता, 19 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल के तीन लोकसभा क्षेत्रों कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में शुक्रवार को छिटपुट हिंसा की रिपोर्ट के बीच शाम पांच बजे तक 56 लाख मतदाताओं में से 77.57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
image