Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक ने कोरोना परीक्षण क्षमता में इजाफा किया

बेंगलुरू,21 मई(वार्ता) कर्नाटक के शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने कहा है कि राज्य सरकार ने कोरोना परीक्षण क्षमता में इजाफा किया है और इसके जल्दी ही बेहतर नतीजे सामने आएंगे।
श्री सुधाकर ने गुरूवार को एक ट्वीट में कहा“ बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने 7,293 कोरोना परीक्षण किए और यह एक दिन का सबसे अधिक रिकार्ड है तथा इसमें और इजाफा किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोराेना की जांच के लिए 53 प्रयोगशालाओं की स्थापना की जा चुकी हैं और इस माह के अंत में इनकी संख्या बढ़ाकर 60 कर दी जाएगी। कोरोना के अधिक से अधिक परीक्षण किए जाने इस महामारी के प्रसार में रोेेक लगेगी।
राज्य में बुधवार शाम तक 1462 कोरोना पाजिटिव मरीजाें का पता चला है और अब तक 41 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें राहत भरी बात यह भी है कि अब तक 536 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैैँ।
जितेन्द्र
वार्ता
image