Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में कोराेना पॉजिटिवों की संख्या 1605 हुई

बेंगलुरु, 21 मई (वार्ता) कर्नाटक में गुरुवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से सक्रमित 27 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कोराेना संक्रमितों की संख्या 1605 पहुंच गयी है।
आधिकारिक सूत्रों ने अनुसार मांड्या में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 33 मामले सामने आये हैं। इसके बाद उडुपी जिले में सबसे अधिक 26 संक्रमित पाये गये हैं। इसके अलावा हसन से 13 और बेल्लारी से 11 मामले समाने आये है। सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 के ताजा मामलों की रिपोर्ट उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़, शिवमोगा, बेंगलुरु शहरी, बीदर, मांड्या, बेलगावी, चिक्कबल्लापुरा, दावणगेरे, विजयपुरा, धारवाड़, मैसूरु, बल्लारी और टुमकुरु जिलों से आयी है।
उन्हाेंने आगे बताया कि नये मामलों में वो संक्रमित शामिल हैं जो हाल ही में महाराष्ट्र से लौटे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कम से कम 15 मरीज ठीक हो गये हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है जबकि इस महामारी से 41 लोगों की जान चली गयी है।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
image