Friday, Mar 29 2024 | Time 15:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 55 नये मामले, एक की मौत

विजयवाड़ा 22 मई (वार्ता) आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के 55 नये मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान इस महामारी से एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या 55 हो गयी है।
राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को एक स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी गयी। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 8,415 नमूनों की कोरोना जांच की गयी है जिनमें से 55 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2514 हो गयी है।
इस बीच कृष्णा जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
राज्य में अभी तक कोरोना के 1731 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है जबकि 728 मरीजों का इलाज चल रहा है। आंध्र प्रदेश में कोरोना से ठीक होने की दर 65.84 फीसदी है जबकि इसकी मृत्यु दर 2.06 प्रतिशत है।
रवि, यामिनी
वार्ता
More News
हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

29 Mar 2024 | 2:59 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) तेलंगाना के शहर हैदराबाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामलों के विशेष न्यायाधीश ने यहां श्रम आयुक्त कार्यालय के पूर्व सहायक श्रम आयुक्त (एएलसी) थोडी रमेश को एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ दो साल की कठोर कारावास (आरआई) की सजा सुनाई।

see more..
image