Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना के मामले बढ़ने के बाद कम प्रतिरोधक क्षमता वालों की मॉनीटरिंग शुरू

देहरादून 22 मई (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावितों की संख्या बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने कोविड-19 संक्रमण का सम्भावित अधिक खतरा की आशंका से कम प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों की आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से चिह्नित कर उनका पर्यवेक्षण (मानीटरिंग) का कार्य शुरु करा दिया है।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि जिले में ऐसे व्यक्तियों जैसे- गर्भवती महिला, मधुमेह रोगी, हृदय रोगी या जिनका डायलिसिस चल रहा हो, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होने के फलस्वरूप, कोविड-19 संक्रमण का खतरा अधिक है, का अब आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा मैपिंग कर माॅनिटिरिंग का कार्य प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए भारतीय चिकित्सा परिषद (आई.एम.ए) एवं विभिन्न चिकित्सालयों से ऐसे व्यक्तियों का डाटा प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में ऐसे चिन्हित व्यक्तियों का मैपिंग, माॅनिटिरिंग के उपरान्त फोलोअप किया जायेगा।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत गुरू रोड पटेलनगर मे कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप ससम्बन्धित प्राविधानों के अन्तर्गत, गुरू रोड पटेलनगर के उस हिस्से को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित करते हुए पूर्णतः लाॅक डाउन के आदेश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत ए टाईप बैराज कालोनी को भी कन्टेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उक्त क्षेत्रान्तर्गत समुचित व्यवस्था यथा खाद्य सामग्री, आवश्यक वस्तुएं, सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उक्त क्षेत्रान्तर्गत सभी दुकानों, प्रतिष्ठान, कार्यालय, बैंक इत्यादि पूर्णतः बंद रहेंगे। जिला प्रशासन द्वारा निर्गत आदेशों का शत् प्रतिशत् अनुपानल जन सामान्य की जीवन रक्षा हेतु अनिवार्य होगा। आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में उत्तराखण्ड महामारी रोग, कोविड-19 विनियम, 2020 महामारी रोग अधिनियम-1897 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005, की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
सं राम
वार्ता
image