Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


काठगोदाम से देहरादून के बीच एक जून से चलेगी विशेष ट्रेन

हल्द्वानी 28 मई (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर लागू पूर्णबंदी के कारण बंद हुई पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल की ट्रेन आगामी एक जून से फिर से पटरियों पर चलने लगेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल ने काठगोदाम से देहरादून के बीच एक जून से एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष ट्रेन में एक वातानुकूलित कुर्सी यान समेत कुल 16 बोगियां होंगी।
इज्जत नगर मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी।
उन्होंने बताया कि विशेष ट्रेन संख्या 02092 मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को सुबह पांच बजकर तीस मिनट पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद तथा हरिद्वार होते हुए अपराह्न बारह बजकर तीस मिनट पर देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इसी तरह विशेष ट्रेन संख्या 02091 देहरादून रेलवे स्टेशन से शाम तीन बजकर पैंतालीस मिनट पर रवाना होकर रात्रि ग्यारह बजकर पैंतीस मिनट पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
सं. उप्रेती
वार्ता
image