Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


असम सरकार रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रखने के पक्ष में

गुवाहाटी 29 मई (वार्ता) देशव्यापी लॉकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति के दो दिन शेष रहने के बीच असम सरकार ने गुरुवार को कहा कि वह रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रखने के पक्ष में है।
राज्य के स्वास्थ्य एवं वित्त मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ रात्रिकालीन कर्फ्यू को छोड़कर हम अन्य गतिविधियां बहाल करने के लिए तैयार हैं। हम कर्फ्यू से मिल रही सहायता के मद्देनजर इसे जारी रखना चाहते हैं। इसका समय शाम सात बजे के बजाय रात्रि नौ बजे से रखा जा सकता है।”
उन्होंने कहा, “ हम अन्य सामान्य गतिविधियों को बहाल करना चाहते हैं। शापिंग मॉल्स और शैक्षणिक संस्थान भी धीरे-धीरे खोले जा सकते हैं। एक बार लोग स्वास्थ्य और स्वच्छता के आदी हो जाते हैं , तो यह आदत बनी रहती है।”
मंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों ने मास्क का उपयोग करने और ‘सोशल डिस्टेंसिंग ’ जैसे मानकों को आत्मसात कर लिया है , इसलिए सामान्य गतिविधियों को फिर से शुरू किये जाने में समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “ इस पर हालांकि केंद्र सरकार को फैसला लेना है और हम उनके निर्देश का पालन करेंगे।”
टंडन, यामिनी
वार्ता
image