Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना के 63 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1,723 हुई

भुवनेश्वर, 29 मई (वार्ता) ओडिशा में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 63 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,723 हाे गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि कोरोना वायरस के नये मामलों में 61 क्वारंटीन केंद्रों के और शेष दो स्थानीय स्तर के मामले हैं।
इस बीच राज्य में दो लोगों की मौत हुई है लेकिन अधिकारियों ने दावा किया है कि उनकी मौत कोरोना वायरस से नहीं बल्कि अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हुई है।
नये मामलों में खोरधा जिले में सबसे अधिक 12, जगतसिंहपुर में 11, ढेंकानाल में नौ, नयागढ़ में सात और बोलनगीर में छह मामले सामने आये हैं। इसके अलावा छह जिलों-पुरी, मयूरभंज, संबलपुर, झारसुगुडा, नवरंगपुर और कोरापुट में एक-एक मामला सामने आया है।
डिशा में 28 मई की आधी रात तक 1,43,570 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हुई है जिनमें से कुल 1,723 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य में अब तक 887 कोरोना संक्रमितों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में वर्तमान में 827 सक्रिय मामले हैं और अब तक सात संक्रमितों की मौत हुई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो लोग- बालेश्वर के एक व्यक्ति (72) और खुर्दा जिले के एक व्यक्ति (42) की मौत हुई है लेकिन कोरोना वायरस के कारण नहीं।
प्रियंका, यामिनी
जारी वार्ता
image