Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:24 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


गर्भवती महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और रोगियों को गैर जरूरी यात्रा से बचने की अपील

कोलकाता, 29 मई (वार्ता) रेलवे ने कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए गर्भवती महिलाओं, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों, बुजुर्गों और रोगियों को गैर जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है।
रेलवे ने एक बयान में कहा, “भारतीय रेलवे पूरे देश में प्रतिदिन श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है ताकि प्रवासियों को उनके घरों तक वापस पहुंचाया जा सके।”
बयान के अनुसार,“ रेलवे द्वारा यह देखा गया है कि कुछ लोग जो इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं, वह पहले से इलाज कर रहे हैं, कोविड-19 महामारी के कारण उनको अधिक खतरा है। इस तरह के पहले से इलाज कर रहे लोगों की यात्रा के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण मौतों के मामले सामने आये हैं।”
बयान में कहा गया है इस मामले में सभी नागरिकों के सहयोग की अपेक्षा करते हैं। उन्होंने कहा, “भारतीय रेलवे यह सुनिश्चित करता है कि देश के सभी नागरिकों को यात्रा करने के लिए रेल सेवाएं प्रदान की जाएं, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा उसके लिए सबसे बड़ी चिंता है।”
रेलवे ने किसी भी संकट या आपात स्थिति में सभी नागिरकों से रेलवे हेल्पलाइन नंबरों 139 और 138 पर संपर्क करने की अपील की है।
राम.श्रवण
वार्ता
image