Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 727 हुई

देहरादून, 30 मई (वार्ता) उत्तराखंड में शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 11 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 727 पहुंच गई।
कोविड-19 राज्य नियंत्रण केन्द्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 11 नये मामलों में से सात व्यक्ति देहरादून और चार टिहरी जनपद के रहने वाले हैं। देहरादून के सभी संक्रमित व्यक्ति निरंजनपुर सब्जी मंडी में दो दिन पहले मिले संक्रमित व्यापारी के सम्पर्क में थे। इनके रक्त नमूनों की जांच निजी लैब में कराई गई। जिसमें यह सभी कोरोना पॉजीटिव पाये गये। टिहरी जनपद में मिले चारों संक्रमित महाराष्ट्र से आये प्रवासी हैं।
इस प्रकार, संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण देहरादून में कुल आठ क्षेत्र और टिहरी में दो गाँवों को कंटेन्मेंट (हॉट स्पॉट) घोषित कर पूर्णतयः सील कर दिया गया है।
बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 102 व्यक्ति ठीक हो चुके है। जबकि इस वायरस के संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो गयी है और तीन व्यक्तियों के अन्यत्र प्रस्थान किये जाने के कारण अब प्रदेश में कुल 617 सक्रिय संक्रमित हैं।
सं. उप्रेती
वार्ता
image