Friday, Mar 29 2024 | Time 19:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना :जगन्नाथ रथयात्रा में श्रद्धालु नहीं होंगे शामिल

पुरी 30 मई (वार्ता) ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के वार्षिक रथयात्रा में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण श्रद्धालुओं को भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध निकाय की शनिवार की बैठक में यह निर्णय लिया गया। निकाय ने स्नान पूर्णिमा के दिन होने वाले अनुष्ठानों के लिए समय-सारणी काो भी मंजूरी दे दी है। स्नान पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
मंदिर निकाय के अध्यक्ष गजपति दिब्यसिंह देब ने कहा कि भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के वार्षिक रथयात्रा की अनोखी परंपरा जारी रहेगी।
मंदिर के निकाय ने बहुत कम सेवकों, अधिकारियेां और पुलिस कर्मियों की मदद से रथ यात्रा निकालने का समर्थन किया है जबकि किसी भी श्रद्धालु को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।
प्रशासन इस त्योहार के दौरान शहर के सभी प्रवेश बिंदुओं को सील कर देगी।
निकाय की करीब तीन घंटे की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये हर वर्ष की तरह रथयात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को भाग लेने की अनुमति देना उचित नहीं होगा।
प्रियंका.संजय
वार्ता
image