Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तंबाकू कंपनियां बच्चों को आकर्षित करने के लिए बनाती है रणनीति: संगमा

शिलांग 31 मई (वार्ता) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने रविवार को कहा कि तंबाकू कंपनियां अपने उत्पादों की तरफ कम उम्र के बच्चों को आकर्षित करने के लिए अनगिनत रणनीतियां अपनाती हैं।
देश में मेघालय 47 फीसदी तंबाकू उपयोगकर्ता के साथ तंबाकू सेवन के मामले में पांचवे और धूम्रपान के मामले में मिजोरम के बाद दूसरे स्थान पर है।
श्री संगमा ने रविवार को ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ पर सभी युवाओं से तंबाकू के दुष्प्रभाव से खुद को बचाने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि हम तंकाबू कंपनियों की चालाकी भरी रणनीतियों से अवगत रहें ताकि हम खतरनाक आदतों से हमारे बच्चों और युवाओं की सुरक्षा कर सकें।”
प्रियंका.संजय
वार्ता
image