Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:20 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी समुद्र तट 75 दिनों बाद आम जनता के लिए खुला

पुड्डुचेरी ,01 जून (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते पिछले 75 दिनों से बंद पुड्डुचेरी के समुद्र तट को सोमवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया ।
पुड्डुचेरी के स्थानीय लोग और पर्यटक समुद्र तट पर शाम को अपने परिवार के साथ समय बिताने यहां आया करते थे लेकिन काफी दिनों से यह बंद होने के कारण लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था।
मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने रविवार को समुद्र तट और भारती पार्क सोमवार से खोलने जाने की घोषणा की थी। समुद्र तट पर अभी भी अवरोधक लगे हुए है और लोगों से अपने वाहनों को अन्य स्थानों पर ले जाने को कहा जा रहा है।
कईं लोग जो आज सुबह टहलने के लिए समुद्र तट पर आए थे, उन्हें मास्क पहने देखा गया। इस बीच अभी भारती पार्क नहीं खुला है, कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अभी सरकार की ओर से आदेश नहीं मिला है।
राम जितेन्द्र
वार्ता
image