Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


प्रेमचन्द की उत्तराखंड को हरा-भरा रखने की अपील

देहरादून 04 जून(वार्ता) उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘ के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों से पर्यावरण को संरक्षित रखने और राज्य को हरा-भरा बनाये रखने की अपील की है।
श्री अग्रवाल ने गुरुवार को यहां जारी अपने संदेश में कहा कि प्रकृति को सहेज कर रखना हमारी गौरवशाली परम्परा है, जिसका प्रमाण वृक्षों की पूजा से मिलता है। यह दिवस हमें मानव और प्रकृति के मध्य बेहतर सामंजस्य की आवश्यकता को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। पिछले 60 दिनों में वैश्विक लॉकडाउन के चलते पर्यावरणीय स्थिति में सुधार देखने को भी मिला है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से आज जल, वायु, भूमि सभी क्षेत्रों में प्रदूषण का बढ़ना एक बड़ी चुनौती के रूप में हमारे सामने है। पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिए हमें अधिक से अधिक सामाजिक वानिकी-कृषि वानिकी को अपनाना होगा। हम अपने आस-पास वृक्षों को कटने से बचाएं और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि हमारी भावी पीढ़ी को हम प्रदूषण रहित उत्तराखंड दे सकें।
सं राम
वार्ता
image