Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु के निजी अस्पतालों में कोरोना उपचार की दरें निर्धारित

चेन्नई, 06 जून (वार्ता) तमिलनाडु सरकार ने शनिवार काे निजी अस्पतालों में कोरोना उपचार के लिए दरें निर्धारित कर दी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने एक बयान में कहा कि जिन लोगों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है या बेहद मामूली लक्षण हैं, उन्हें ग्रेड ए1 और ए2 अस्पतालों में प्रतिदिन अधिकतम 7500 रुपये तथा ग्रेड ए3 और ए4 अस्पतालों में 5,000 रुपये शुल्क देना पड़ेगा।
ए1, ए2, ए3 और ए4 अस्पतालों के आईसीयू में प्रवेश के लिए अधिकतम दैनिक शुल्क एक समान 15,000 रुपये तय किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित दरें अधिकतम शुल्क हैं और अस्पतालों को मरीजाें से सरकार की ओर से तय दर से अधिक नहीं वसूलना चाहिए।
यामिनी
वार्ता
image