Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:47 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में जून में कोरोना के सबसे अधिक मामले

भुवनेश्वर 06 जून (वार्ता) ओडिशा में जून में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं और वर्तमान में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2781 पहुंच गई है।
राज्य में कोरोना मामलों के मुख्य प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने शनिवार को यह जानकारी दी।
श्री बागची ने कहा कि ओडिशा में जून के महीने में कोरोना वायरस का संक्रमण अपने चौथे चरण में पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन दिशानिर्देशों, कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन और आत्मसंयम इस संक्रमण से लड़ने के साधन हैं।
राज्य सरकार ने लोगों से वर्तमान में सबसे अधिक सावधानी बरतने की अपील की है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ओडिशा में एक ही दिन में आज 14 जिलों से कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 173 मामले दर्ज किये गये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,781 हो गई है।
इस बीच कोरोना वायरस के 112 और संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद राज्य में अब तक पूरी तरह ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 1716 हो गई है जो अब तक सामने आये मामलों के 61 फीसदी से अधिक है।
प्रियंका.संजय
वार्ता
image