Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:18 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


असम में कोरोना के 154 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2835 हुई

गुवाहाटी 08 जून (वार्ता) असम में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 154 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2835 हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर नए मामलों की जानकारी दी।
नए मरीजों में नगांव जिले से कम से कम 45, कामरूप से 16 तथा दारंग और कामरूप (ग्रामीण) जिलों से10-10 मरीज हैं।
उन्होंने कहा कि कुल 148 मरीजों का परीक्षण निगेटिव रहने के बाद आज उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
राज्य में अब कोविड-19 से ठीक होने वालों लोगों की संख्या बढ़कर 784 हो गई है।
राज्य में अब तक चार लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है1
राम
वार्ता
image