Friday, Mar 29 2024 | Time 19:59 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के 65 नये मरीज संक्रमित पाए गए

तिरुवनंतपुरम, 10 जून (वार्ता) केरल में बुधवार को कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी से संक्रमित 65 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 2096 हो गई और इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंंने बताया कि आज कोरोना के 65 नए मामले सामने आए है। उन्होंने बताया रविवार को त्रिशूर जिले में मरने वाले एक 87 वर्षीय व्यक्ति का परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके साथ ही कोराना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है।
उन्हाेंने बताया कि कोझिकोड जिले में 10, त्रिशूर जिले के नौ (मृत व्यक्ति सहित), मलप्पुरम जिले के सात, तिरुवनंतपुरम और पलक्कड़ जिले के छह-छह, कोल्लम, इडुक्की, एर्नाकुलम, वायनाड और कन्नूर जिलों के चार-चार, पठानमथिट्टा और कोट्टायम जिले के तीन-तीन और अलाप्पुझा जिले से एक मरीज कोरोना संक्रमण पाया गया।
श्रीमती शैलजा ने बताया नए मामलों में 34 लोग विदेशों से वापस आए हैं। इनमें से यूएई से 22, कुवैत से चार, ओमान से तीन, नाइजीरिया और रूस से दो-दो और सऊदी अरब से एक है और 25 अन्य राज्यों से आए प्रवासी है। इनमें से पांच स्थानीय संचरण के मामले हैं।
उन्होंने बताया कि आज 57 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। अब तक 905 मरीज कोविड से ठीक हो चुके हैं और अभी भी पूरे राज्य में 1,238 लोग उपचाराधीन हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में निगरानी में रखे गए लोगों की कुल संख्या 2,10,592 है। इनमें से 2,08,748 होम या संस्थागत क्वारीटन केंद्रों पर निगरानी में हैं और 1,844 अलग-अलग अस्पतालों में निगरानी में रखे गए हैं। प्रदेश में 206 मरीजों को आज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया पिछले 24 घंटों में 4,689 नमूनों का परीक्षण किया गया। अब तक 98,304 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं और 93,475 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है । इसके अलावा, प्रहरी निगरानी के भाग के रूप में उच्च सामाजिक संपर्क वाले लोगों के 24,508 नमूने भेजे गए थे और 22,950 नमूने निगेटिव थे। अब तक कुल 1,31,006 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें 6,364 मरीजों के फिर से नमूने शामिल हैं।
केरल में आज पांच नए स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया। इन हॉटस्पॉट स्थानों में मलप्पुरम और कासरगोड जिलों में एक-एक और कोट्टायम जिले में तीन नए हॉटस्पॉट हैं। राज्य में अब कुल 163 हॉटस्पॉट हो गए हैं।
सं. उप्रेती
वार्ता
image