Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


उप खनिज के अवैध भंडारण मामले में 263000 का अर्थदंड

नैनीताल 11 जून (वार्ता) उत्तराखंड के नैनीताल में उप खनिज के अवैध भंडारण और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की गई कार्यवाही के परिणामस्वरूप एक पट्टाधारक पर कार्रवाई अमल में लायी गयी तथा 263000 से अधिक रुपये का अर्थदंड लगाया गया। साथ ही पट्टाधारक के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति भी की गयी है।
जिलाधिकारी सचिन बंसल के निर्देश पर कोश्याँकुटोली की उप जिलाधिकारी रिचा सिंह द्वारा गुरूवार को बेतालघाट में एस एस इंटरप्राइजेज पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान टीम को 144 घन मीटर उप खनिज का अवैध भंडाराण मिला।अवैध भंडारण के मामले में पट्टे धारक पर उत्तराखण्ड खनिज नियमावली 2006 एवं उत्तराखण्ड खनिज नीति 2016 के अनुसार राॅयल्टी व अर्थ दंड के रूप में दो लाख तिरेसठ हजार दो सौ अठ्ठाईस रुपये आरोपित किया। प्रशासन की टीम ने पट्टाधारक के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की संस्तुति भी जो की है।
छापेमारी टीम में बेतालघाट की तहसीलदार नीतेश डागर, राजस्व उप निरीक्षक प्रवीण सिंह ह्यांकी और राकेश कठायत शामिल थे।
रवीन्द्र.संजय
वार्ता
image