Friday, Mar 29 2024 | Time 21:30 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


देहरादून में आईएमए क्षेत्र शनिवार को छह घण्टे के लिये जीरो जोन घोषित

देहरादून 12 जून (वार्ता) उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में शनिवार को होने वाली पासिंग आउट परेड के कारण सुबह पांच से 11.00 बजे तक आसपास का क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से जीरो जोन रहेगा।
देहरादून के डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि परेड कार्यक्रम के दौरान आईएमए की ओर किसी प्रकार के यातायात की अनुमति नहीं दी जायेगी। बल्लूपुर से आने वाले सभी वाहन रागड़वाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेंगे जबकि प्रेमनगर से आने वाले वाहनों को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डायवर्ट कर रांगड़वाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा।
उन्होंने बताया कि विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला की ओर डायवर्ट किया जायेगा और धर्मावाला चौक से शिमला बायपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा। देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले समस्त यातायात बल्लूपुर से बल्लीवाला, जीएमएम रोड होते हुए कमला पैलेस से शिमला बाईपास की ओर निकाला जायेगा। उक्त वाहन शिमला बाईपास से विकासनगर की ओर जा सकेगें ।
श्री जोशी ने बताया कि समस्त भारी वाहनों को पूर्णतः हर्बटपुर, शिमला बाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। उन्होंने आमजन से अपील की है, कि वे असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहन के बजाय, दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें और व्यवस्था बनाने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें।
सं टंडन
वार्ता
More News
कांग्रेस ने की भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग

कांग्रेस ने की भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग

29 Mar 2024 | 8:21 PM

देहरादून, 29 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने टिहरी संसदीय क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी पर झूठा शपथ पत्र देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को उनके नामांकन को निरस्त करने की मांग की है।

see more..
शाह छह अप्रैल को असम के दौरे पर

शाह छह अप्रैल को असम के दौरे पर

29 Mar 2024 | 8:10 PM

गुवाहाटी, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए छह अप्रैल को असम का दौरा करेंगे।

see more..
image