Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:55 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना पॉजिटिव जांच रिपोर्ट छिपाने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

हल्द्वानी 13 जून (वार्ता) उत्तराखंड में नैनीताल जिले की रामनगर पुलिस ने शनिवार को वैश्विक कोरोना वायरस (कोविड-19) परीक्षण की पाॅजिटिव रिपोर्ट नहीं दिखाने के आरोप में एक स्थानीय व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने यह कार्रवाई कोविड नियंत्रण कक्ष हल्द्वानी से आज सुबह संयुक्त चिकित्सालय, रामनगर भेजी गयी एक सूचना के आधार पर की है।
प्रभारी निरीक्षक रामनगर रवि कुमार सैनी ने यहां बताया कि आरोपी ने नौ जून को शांति मुकुंद चिकित्सालय में कोविड-19 का परीक्षण करवाया था। जांच रिपोर्ट के पाॅजिटिव आने पर भी आरोपी ने ‘स्टेजिंग एरिया’ रामनगर में रिपोर्ट कराते समय अपनी जांच रिपोर्ट गोपनीय रखी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 201, 188, 269, 270 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51(बी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image