Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:54 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पश्चिम बंगाल में कोरोना के 454 नये मामले

कोलकाता, 13 जून (वार्ता) पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 454 नये मामले सामने आये जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,698 हो गई है वहीं इस दौरान 12 नई मौतें हुई हैं जिससे कुल मृत्यु बढ़कर 463 हो गई है। पश्चिम बंगाल में 5693 सक्रिय मामले हैं।
बंगाल में आज 9008 नमूनों की जांच की गई है जिससे कुल जांच किये गये नमूनों की संख्या बढ़कर 3,24,707 हो गई है। इस बीच, कोरोना के प्रसार से लड़ाई के मद्देनजर दक्षिण पूर्वी रेलवे (एसईआर) लगातार व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) बना रहा है जिससे कोरोना की इस जंग में लोहा ले रहे अग्रमि पंक्ति के योद्धाओं की सहायता की जा सके।
ये पीपीई किट मुख्य रूप से खड़गपुर संभाग और खड़गपुर कार्यशाला में उत्पादित किए जाते हैं। पीपीई किट में फेस कवर, ‘आई शील्ड’, एनएस -95 मास्क, हुड के साथ चोगा, जूता कवर, दस्ताने आदि शामिल हैं।
शुभम
वार्ता
image