Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:46 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र ने 8.16 फीसदी विकास दर हासिल की:हरिचंदन

अमरावती 16 जून (वार्ता) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बी हरिचंदन ने कहा है कि राज्य ने पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में 8.16 प्रतिशत की विकास दर हासिल की और लगभग 3.98 करोड़ लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला।
श्री हरिचंदन ने राज्य विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए अपने अभिभाषण में कहा कि कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में विकास दर आठ प्रतिशत रही जबकि औद्योगिक क्षेत्र में पांच प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गई है।
राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार ने निष्पक्ष, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन को लागू किया। इसके अलावा रिवर्स टेंडरिंग प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 2200 करोड़ रुपये की बचत की।
श्री हरिचंदन ने कहा कि राज्य की प्रति व्यक्ति आय में पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कुल 129 में से 77 चुनावी वादों को पूरा किया है जबकि बाकी 39 वादों पर विचार चल रहा है।
संजय टंडन
जारी.वार्ता
image