Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:39 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


हैदराबाद में कोरोना वायरस संक्रमित होमगार्ड की मौत

हैदराबाद,16 जून (वार्ता) तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के डाबेरपुरा पुलिस स्टेशन से जुड़े एक होमगार्ड की सोमवार की रात कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की वजह से मौत हो गई।
दिक्कतें होने पर शुक्रवार को स्क्रीनिंग के बाद उसकी कोरोना वायरस की जांच करायी गयी थी जो पॉजिटिव आयी थी। शनिवार को परिजनों ने उसे मालाकपेट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।
उसके परिजनों ने सोमवार को उसे बेहतर इलाज के लिए गांधी अस्पताल में भर्ती किया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि शहर में पिछले महीने एक पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हो गई थी।
इस बीच, राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार मंगलवार को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र और पड़ोसी जिलों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में 50000 कोविड-19 परीक्षण शुरू हुआ।
हाल ही के सप्ताहों में जीएचएमसी क्षेत्र में कोविड​​-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए बड़े पैमाने पर परीक्षण करने का निर्णय लिया गया था।
परीक्षण वानशथलीपुरम, कोंडापुर और सरूरनगर क्षेत्र के अस्पतालों में किए जा रहे।
ये परीक्षण 10 दिनों तक किये जायेंगे।
राम.श्रवण
वार्ता
image