Friday, Mar 29 2024 | Time 11:11 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


जाबांज जवान की शहादत के गम में डूबा कदुक्कलुर गांव

रामनाथपुरम,16 जून (वार्ता) पूर्वी लद्दाख में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए सेना के जाबांज जवान के. पलानी के गम में तमिलनाडु का दक्षिणी जिला रामनाथपुरम का कदुक्कलुर गांव में शोक में डूबा हुआ है।
चालीस वर्षीय श्री पलानी सोमवार को गलवान क्षेत्र में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में शहीद हो गये थे।
उनके शहीद होने की खबर सुनकर मंगलवार को पूरा गांव गमगीन हो गया।
श्री पलानी के परिवार में पत्नी वनति देवी, पुत्र प्रसन्ना (10) तथा आठ वर्षीय पुत्री दिव्या है। वह 18 वर्ष की उम्र में सेना में शामिल हुए थे और उन्होंने 22 साल तक देश की सेवा की।
उनके परिवार ने गांव में एक नया घर बनवाया है और तीन जून को उनके जन्मदिन के मौके पर गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित हुआ था।
गृह प्रवेश से पहले उन्होंने पत्नी से बात की थी और कहा था कि सीमा पर तनाव के कारण वह इस कार्यक्रम में नहीं आ सकते।
संतोष.श्रवण
वार्ता
image