Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:47 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


मास्क का विरोध करने पर वनिता लीग पर मामला दर्ज

कोझिकोड, 20 जून (वार्ता) एक ओर जहां पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए चेहरे पर मास्क लगााने को अनिवार्य प्रक्रिया के तौर पर शामिल कर रहा है वहीं केरल में इसके खिलाफ अभियान चलाने का मामला सामने आया है।
केरल के कोझिकोड में पुलिस ने भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की महिला इकाई वनिता लीग की कार्यकर्ताओं के एक समूह पर चेहरे पर मास्क लगाने के खिलाफ अभियान चलाने को लेकर शनिवार को मामला दर्ज किया।
वनिता लीग पर आरोप है कि इसने कोडिक्कल वॉर्ड के कक्कोडि ग्राम पंचायत में ऐसे नोटिस वितरित किये जिसमें अन्य बातों के अलावा मास्क के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव शामिल था। सूत्रों के मुताबिक इस पर्चे में कहा गया है कि मास्क के लगातार प्रयोग से दम घुट सकता है और मौत हो सकती है।
एक ओर सरकारें और अधिकारी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मास्क लगाने को अनिवार्य करार दिया है तथा लगातार इसे एहतियाती उपाय के तौर पर इसके इस्तेमाल के लिए अभियान चला रहे हैं वहीं इसके खिलाफ अभियान चलाने को लेकर लोग हैरानी व्यक्त कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि केरल में कोरोना वायरस से 2913 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 22 लोगों की मौत हुई है जबकि 1509 लोग इससे निजात पा चुके हैं।
संजय.श्रवण
वार्ता
More News
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image