Friday, Mar 29 2024 | Time 00:56 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी सरकार ने दुकानों के समय को पुनर्निधारित किया

पुड्डुचेरी 21 जून (वार्ता) तमिलनाडु सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के बीच दुकानों के खोलने के समय को फिर से निर्धारित करने का फैसला लिया है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ बैठक करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने रविवार रात संवाददाताओं को बताया कि सभी जरूरी और गैर जरूरी सामानों की दुकानें सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक खुलेंगी। वहीं दूध के बूथ सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक खुलेंगे।
ग्राहक होटलों में दोहपर दो बजे तक बैठक खाना खा सकते हैं और घर ले जाने के लिए रात आठ बजे तक पैक करवा सकते हैं। शराब की दुकानों को दोपहर दो बजे करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि बीच रोड को फिर से बंद किया जाएगा और ये सभी आदेश अगले 10 तक लागू रहेंगे। उन्होंने कहा कि औद्योगिक, सांस्कृतिक तता निर्माण कार्यों पर किसी तरह की पाबंदी नहीं रहेगी। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों को कोविड-19 कंटेनमेंट जोन की निगरानी के लिए तैनात किया गया है।
संतोष
वार्ता
image