Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:37 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


रायलसीमा में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश का अनुमान

हैदराबाद, 25 जून (वार्ता) आंध्र प्रदेश के रायलसीमा में आगामी पांच दिनों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक 27 से 29 जून की अवधि में तेलंगाना, दक्षिणी एवं उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश तथा यनम में भी बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा रायलसीमा में और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
रायलसीमा, दक्षिणी और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम अथवा गरज के साथ बारिश हो सकती है।
बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी पश्चिमी मानसून रायलसीमा में सक्रिय और तटीय आंध्र प्रदेश में सामान्य है जबकि तेलंगाना में कमजोर पड़ गया है। रायलसीमा में बहुत से स्थानों तथा तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कुछ स्थानों के अलावा तेलंगाना में छिटपुट जगहों पर बारिश हुई।
टंडन.श्रवण
वार्ता
image