Friday, Mar 29 2024 | Time 13:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के रिकार्ड 195 नये मामले, 1939 मरीजों का इलाज जारी

तिरुवनंतपुरम, 27 जून (वार्ता) केरल में शनिवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के अबतक एक दिन में सर्वाधिक 195 नये मामले सामने आये हैं जिसमें 102 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 1939 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि राज्य में कुल 1,67,978 मरीजों को क्वारेंटीन किया गया है जिसमें 1,65,515 मरीजों को घर या संस्थागत क्वारेंटीन में रखा गया है जबकि 2,463 मरीज अभी भी अस्पताल में हैं। आज 281 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा, “मलप्पुरम जिले में 47, पलक्कड़ में 25, त्रिशूर में 22, कोट्टायम में 15, एर्नाकुलम में 14, अलापुझा में 13, कोल्लम में 12, कन्नूर और कासगोड में 11-11, कोझीकोड में आठ, पठानमथिट्टा में छह, वायनाड में पांच, तिरुवनंतपुरम में चार और इडुक्की जिले में दो मामले सामने आये हैं।”
शुभम जारी
वार्ता
More News
बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

बेंगलुरु कैफे विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार: एनआईए

28 Mar 2024 | 11:38 PM

चेन्नई, 28 मार्च (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए गुरुवार को एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में एक प्रमुख साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया।

see more..
image